इनामी डकैत ‘सोल्जर’ मुठभेड़ में ढेर, दूसरे आरोपी की तलाश तेज
बरेली। प्रदेश सरकार के तेजतर्रार एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत पुलिस और बदमाशों के बीच नैनीताल रोड स्थित बिलवा पुल के पास तड़के मुठभेड़ हुई। इसमें 1 लाख का इनामिया कुख्यात डकैत इफ्तेखार उर्फ सोल्जर उर्फ शैतान मारा गया। एनकाउंटर में एसओजी के हेड कांस्टेबल राहुल गोली लगने से घायल हुए हैं। मारे गए डकैत पर सात जिलों में 19 मुकदमे दर्ज थे, जिनमें हत्या और डकैती के चार गंभीर मामले शामिल हैं। 2012 में वह बाराबंकी से पुलिस कस्टडी से फरार हो गया था। पहले भी ₹50 हजार का इनाम घोषित था। मौके से पुलिस ने 32 बोर की पिस्टल, दो मैगजीन, 17 जिंदा कारतूस, 28 हजार रुपए नकद, मोबाइल और बिना नंबर की बाइक बरामद की है। उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में कॉम्बिंग कर रही है। मुठभेड़ स्थल पर कप्तान अनुराग आर्य स्वयं पहुंचे और टीम का मनोबल बढ़ाया।
इस दौरान इंस्पेक्टर इज्जतनगर , एसओजी प्रभारी सहित पुलिस टीम उपस्थित रही।
फोटो कैप्शन : घटना स्थल का मुआयना करते एसएसपी अनुराग आर्य व टीम








