वेब स्टोरी

ई-पेपर

लॉग इन करें

रिश्ववत लेते ग्राम विकास अधिकारी गिरफ्तार

ग्राम विकास अधिकारी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

बरेली। शासन की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत भ्रष्टाचार निवारण संगठन बरेली की टीम ने बड़ा अभियान चलाते हुए ग्राम विकास अधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। संगठन की ट्रैप टीम प्रभारी निरीक्षक इश्तियाक वारसी के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में बदायूं जिले के विकास खंड आसफपुर में तैनात ग्राम विकास अधिकारी गौरव कुमार सिंह को 5 हजार की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया।
शिकायतकर्ता पूर्व सैनिक सुरेश कुमार निवासी ग्राम पिपरिया ने आरोप लगाया था कि उचित दर विक्रेता की दुकान के प्रस्ताव को आगे बढ़ाने के लिए ग्राम विकास अधिकारी ने 40,हजार की रिश्वत मांगी थी। शिकायत पर टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए गुरुवार दोपहर करीब 12:45 बजे अधिकारी को उसके कार्यालय में रिश्वत की रकम लेते हुए दबोच लिया। आरोपी के खिलाफ थाना विसौली, जनपद बदायूं में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।

फोटो: रिश्वत आरोपी ग्राम विकास अधिकारी गौरव कुमार सिंह

 

News Express72
Author: News Express72

Leave a Comment

और पढ़ें
और पढ़ें