लूट की मोटरसाइकिल के साथ बदमाश गिरफ्तार
लूट हत्या में कुछ माह पहले मिली थी जमानत
प्रतापगढ़।नगर कोतवाली पुलिस को शनिवार को बड़ी सफलता मिली चोरी की मोटरसाइकिल के साथ हार्डकोर बदमाश को गिरफ्तार कर पुलिस उसकी कुंडली तैयार कर रहे है जानकारी के मुताबिक पड़ोसी जनपद सुल्तानपुर निवासी साहिल को नगर कोतवाली के जिला अस्पताल चौकी प्रभारी प्रशांत दुबे को सूचना मिली कि साहिल दहिलामऊ साकेत डिग्री कॉलेज के पास किसी वारदात के चक्कर मे है यस आई प्रशांत दुबे तत्काल पहुंच कर उसे दबोच लिए उसके पास चोरी की एक बाइक भी मिली पूछताछ में पता चला कि कुछ माह पूर्व वह लखनऊ से एक चार पहिया वाहन प्रतापगढ़ के लिए बुक किया और रास्ते में ड्राइवर की हत्या कर वाहन लूट लिया यही नहीं उस पर अन्य जनपदों में भी कई आपराधिक मामले दर्ज है जिसकी पुलिस गहनता से जांच कर रही है








