जैतापुर गांव के ग्रामीणों ने पकड़ा घड़ियाल
दो दिन से सर दर्द बने घड़ियाल को जाल डालकर पकड़ा
वन दरोगा ट्रैक्टर पर घड़ियाल को लेकर गए वन विभाग
पट्टी- प्रतापगढ़। बीते शनिवार की सुबह शारदा सहायक खंड 36 जौनपुर रजवहा में नजर आ रहे घड़ियाल को रविवार की देर शाम जैतापुर के ग्रामीणों ने जबरदस्त साहस दिखाते हुए जल डालकर पकड़ लिया और नहर के पानी से बाहर निकाल लिया। ग्रामीणों की सूचना पर वननकर्मी भी मौके पर पहुंचे और ट्रैक्टर बुलाकर ग्रामीणों की मदद से उसे ट्रैक्टर ट्राली पर लाद लिया और वन विभाग के लिए निकल गए। लगभग 30 मिनट तक जैतापुर गांव में ग्रामीणों की भारी भीड़ घड़ियाल के अगल-बगल वीडियो बनाती हुई नजर आई। बच्चे शोर मचाते हुए नजर आए। घड़ियाल के जाने के बाद ही वहां माहौल सामान्य हो सका। ग्रामीणों की मानें तो नहर के भीतर अभी और भी घड़ियाल मौजूद हैं। रविवार की सुबह इलाके के बीबीपुर गांव के समीप से गुजरी शारदा सहायक खंड 36नहर में ग्रामीणों को एक घड़ियाल तैरता हुआ दिखाई दिया। सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ हो गई। वन कर्मियों ने जाल लगाकर उसे पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे। इसके पहले वेसार गांव में शनिवार की सुबह ग्रामीणों को नहर में घड़ियाल दिखा था। जिससे ग्रामीण काफी भयभीत रहे। वन दरोगा विजय कुमार सिंह ने बताया कि ग्रामीणों ने सूचना दी। नहर के फाटक को बंद कराया गया है।प्रयास जारी है जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। देर शाम 6:00 बजे जैतापुर गांव के सदाशिव,राजू ,धर्मेंद्र ,सरवन, रामनारायण, रमेश पटेल, चंदन समेत कई ग्रामीणों ने जाल डालकर घड़ियाल को पकड़ लिया और वन विभाग को सूचना दी मौके पर पहुंचे वन दरोगा लालचंद यादव ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से घड़ियाल को पकड़ लिया गया है इस वन विभाग ले जाया जा रहा है उच्च अधिकारियों के निर्देश पर इसे सुरक्षित पानी में छोड़ा जाएगा।








