वेब स्टोरी

ई-पेपर

लॉग इन करें

बिन निमंत्रण कहीं नहीं जाना चाहिए – राजन

शिव विवाह की कथा सुन मग्न हुए श्रोता

प्रतापगढ़। कुंडा के परानूपुर हथिगवां में चल रही नौ दिवसीय श्रीराम कथा के दूसरे दिन अंतरराष्ट्रीय कथावाचक आचार्य राजन जी महाराज ने शिव विवाह प्रसंग का भावपूर्ण वर्णन किया। कथा सुनाते हुए उन्होंने कहा कि “बिना निमंत्रण किसी के घर नहीं जाना चाहिए। भगवान शिव ने भी माता पार्वती के बुलावे पर ही विवाह के लिए प्रस्थान किया।उन्होंने बताया कि जब शिव बारात की तैयारी हुई तो देवगण सज-धजकर तैयार हो गए, किंतु यह असमंजस रहा कि स्वयं भगवान शिव को कौन सजाए। अंततः गणों ने मिलकर भगवान को सजाया और बारात हिमालय पहुंची। इस प्रसंग के दौरान कथा स्थल “हर-हर महादेव” के जयघोष से गुंजायमान हो उठा।कथा श्रवण के दौरान श्रोता भक्तिभाव में डूबे दिखे। कार्यक्रम में बाबागंज विधायक विनोद सरोज, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कुलदीप पटेल, राजा भैया के पुत्र कुँवर शिवराज प्रताप सिंह, पूर्व अध्यक्ष उमाशंकर यादव ,विनोद यादव तथा आयोजन समिति के आनंद पांडे सहित हजारों श्रद्धालु उपस्थित रहे।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

News Express72
Author: News Express72

Leave a Comment

और पढ़ें
और पढ़ें