खाद की समस्या को लेकर सोसायटी में किसानों में भारी आक्रोश
सुवंसा-प्रतापगढ़।नगर पंचायत सुवंसा के साधन सहकारी समिति नौडेरा में सोमवार को डी ए पी खाद को लेकर किसान सुबह से लाइन लगाकर खड़े थे।
खाद की किल्लत को लेकर किसानों में भारी आक्रोश व्याप्त है। सुबह से ही सैकड़ों किसान खाद लेने के लिए सोसायटी के बाहर लाइन में खड़े रहे, लेकिन पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध न होने के कारण उन्हें मायूस होकर लौटना पड़ा।
किसानों का कहना है कि रबी सीजन की बुवाई का समय नजदीक है और ऐसे में खाद की कमी से उनकी फसलों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। उन्होंने आरोप लगाया कि सोसायटी में खाद की आपूर्ति समय पर नहीं की जा रही है और कुछ प्रभावशाली लोगों को प्राथमिकता दी जा रही है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से शीघ्र खाद उपलब्ध कराने की मांग करते हुए चेतावनी दी है कि अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
सोसायटी विकास दुबे ने बताया कि खाद की कमी उच्च स्तर से आपूर्ति में विलंब के कारण हो रही है और जल्द ही स्थिति सामान्य होने की उम्मीद है।








