प्रतापगढ़।आविष्कार फाउंडेशन के तत्वावधान मंगलवार को युवा उद्यमिता कार्यक्रम (Youth Entrepreneurship Program 2025) का आयोजन स्वामी करपत्री जी महाराज प्रतापगढ़ में किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में उद्यमशीलता की भावना को बढ़ावा देना और उन्हें स्वरोजगार एवं स्टार्टअप के लिए प्रोत्साहित करना है।कार्यक्रम के अंतर्गत एक कार्यशाला का आयोजन किया गया ।जिसमें 150 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस कार्यशाला में छात्रों को व्यवसायिक सोच, नवाचार (Innovation) और स्टार्टअप की मूलभूत जानकारी दी गई। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विजय कुमार मिश्र के मार्गदर्शन और डॉ. गंगा राम वर्मा की अध्यक्षता में कार्यक्रम संपन्न हुआ।कॉलेज स्तर पर चयनित टीमों को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा। जिला स्तरीय विजेता टीम राज्य स्तरीय बिज़नेस समिट में उद्योग विशेषज्ञों के समक्ष अपने विचार प्रस्तुत करेगी।डॉ. विजय कुमार मिश्र ने कहा कि आज के समय में युवा वर्ग के लिए आत्मनिर्भर बनना अत्यंत आवश्यक है। ऐसे कार्यक्रम छात्रों को रचनात्मक सोच और व्यवसायिक दृष्टिकोण विकसित करने में मददगार सिद्ध होंगे।कार्यक्रम का आयोजन आविष्कार फाउंडेशन द्वारा किया गया, जिसका उद्देश्य आर्थिक उद्यमिता के माध्यम से सामाजिक समानता स्थापित करना है।








