वेब स्टोरी

ई-पेपर

लॉग इन करें

पीड़ित ने कि साइबर सेल में शिकायत, व्यापारी परेशान

पट्टी-प्रतापगढ़। इलाके के उड़ैयाडीह बाजार निवासी व्यापारी को बैंक कर्मचारी बनकर लगभग 1लाख 60 हजार रुपये साइबर ठगों ने उड़ा दिए। पीड़ित ने जिसकी शिकायत कोतवाली के साथ ही साइबर थाने में की है। उड़ैयाडीह बाज़ार निवासी राजकुमार की बाजार में ही दुकान है। उनके पास एचडीएफसी बैंक का कर्मचारी बनकर फोन आया। जिसमें बताया गया कि बैंक में आपका बीमा है। एजेंट के द्वारा मूल धन राशि से 89910 रुपए आज शाम काटकर एजेंट के खाते में चला जाएगा। उसको बचाने के लिए उनसे आईडी मांगी गई। जैसे ही उन्होंने आईडी दी। उसके बाद उनके खाते से पैसा कट गया। फिर उसके बाद से सर्विस टैक्स केंद्र व राज्य सरकार के फाइल सत्यापन के लिए अलग-अलग 3 दिनों में कुल 1,55,700 रुपये काट लिए गए। उनके पास इस दौरान 4 लोगों का फोन आया। सभी नेधोखाधड़ी करते हुए खाते से पैसा काट लिए। साइबर ठगों ने बताया कि जो भी पैसा लगाओगे। बीमा का पैसा साथ वापस कर दिया जाएगा। इस बात की जानकारी उन्हें तब हुई जब उनके मोबाइल पर मैसेज आया। पैसा वापस न आने पर जब उन्होंने जिस मोबाइल से फोन आया दोबारा फोन किया तो वह नंबर स्विच ऑफ आने लगा। परेशान व्यापारी ने साइबर थाने पर पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज कराई है।

News Express72
Author: News Express72

Leave a Comment

और पढ़ें
और पढ़ें