वेब स्टोरी

ई-पेपर

लॉग इन करें

दंगल प्रतियोगिता के रोमांचक मुकाबले मे शकर‌दहा के कमलेश बने चैंपियन पहलवान

दंगल प्रतियोगिता के रोमांचक मुकाबले मे शकर‌दहा के कमलेश बने चैंपियन पहलवान

अयोध्या के फुरकान पहलवान व शकरदहा के कमलेश पहलवान के बीच आधे घंटे चली जोर आजमाइश 

लखनऊ समाचार

प्रतापगढ़। विकास खंड बिहार क्षेत्र के रामपुर कोटवा गांव मे आन्जनेय सेवा संस्थान के बैनरतले जनपद स्तरीय दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छोटी बडी 51 कुश्तियो में पहलवानों ने अपना-अपना शानदार प्रदर्शन किया। फाइनल कुस्ती शकरदहा के कमलेश पहलवान व सीताकुंड के फुरकान पहलवान के बीच आधा घंटा तक जोर आजमाइश चली। कड़ी मशक्कत व बेहतर प्रदर्शन के बाद शकरदहा के कमलेश पहलवान ने अपनी जीत का परचम लहराया। इनामी दंगल प्रतियोगिता में जानकी घाट अयोध्या धाम से आए रशिक पीठाधीश्वर जनमेजय शरण महराज ने विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कृत करते हुए कुश्ती प्रतियोगिता को जीवंत रखने के लिए आयोजकगण को साधुवाद देते हुए भगवान श्रीराम की महिमा का गुणगान किया। इस मौके पर आन्जनेय सेवा संस्थान के राष्टीय अध्यक्ष लाल बाबा व आरएसएस के जिला कार्यवाह अजेय जी, खंड कार्यवाह मुनीश जी, विनोद जी, शशिभूषण, करूणेन्द्र, नितेश, बसंत, राजेन्द्र प्रसाद, चक्र पाल, विमलेश, दौलतराम, धुन्नीराम समेत बड़ी संख्या में गणमान्य वी कुश्ती प्रेमी लोग मौजूद रहे।

फोटो- विजयी ट्रॉफी के साथ चैंपियन पहलवान कमलेश

News Express72
Author: News Express72

Leave a Comment

और पढ़ें
और पढ़ें