वेब स्टोरी

ई-पेपर

लॉग इन करें

दलित किशोरी के नामजद हत्यारोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

दलित किशोरी के नामजद हत्यारोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

👉इलाज के दौरान हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

👉परिजनों ने अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन,15 घंटे के बाद शव का अंतिम संस्कार

लखनऊ समाचार

प्रतापगढ़ । दबंग हमलावरों की मारपीट में गंभीर रूप से घायल किशोरी की इलाज के दौरान मौत हो गई। शव के घर पहुंचने पर परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक किशोरी के परिजनों ने हत्यारोपियों की तत्काल गिरफ्तारी व मुआवजे की मांग को लेकर शव अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया। अधिकारियों के मान-मनौव्वल के मांगपत्र सौंपते हुए 15 घंटे बाद शव के अंतिम संस्कार के लिए तैयार हुए।
बाघराय थाना क्षेत्र के बेधन गोपालपुर गांव निवासी राम चंद्र सरोज के घर पर चढ़कर दीपावली के दिन सायंकाल पड़ोसी राम कुमार सरोज उर्फ कुंवारे सरोज समेत कई अन्य लोगों ने लाठी डंडों से हमला करके पूजा सरोज 12 वर्ष पुत्री राम चंद्र सरोज समेत चार लोगों को गंभीर रूप से घायल कर लहुलूहान कर दिया था। वादी की तहरीर पर पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चारों घायलों को इलाज के लिए हास्पिटल में भर्ती कराया था। गंभीर रूप से घायल किशोरी पूजा देवी जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष करते हुए आखिरकार गुरुवार को जिंदगी की जंग हार जाने से उसकी मौत हो गई। जबकि अन्य घायलों का इलाज चल रहा है। पोस्टमार्टम के बाद शव के घर पहुंचने पर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने हत्यारोपियों की तत्काल गिरफ्तारी व मुआवजे समेत अन्य मांगों को लेकर शव का अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया। जिससे पुलिस के हाथ पांव फूल आए।
बाघराय थानाध्यक्ष श्रवण कुमार ने दलबल के सघन चेकिंग अभियान के दौरान सात अभियुक्त व एक बाल अपचारी को गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्तों के पास से चार लाठी एक डंडा लाठी एक कुल्हाड़ी एक तमंचा 315 बोर एक खोखा कारतूस एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है। मृतक के परिजनों ने थानाध्यक्ष श्रवण कुमार को मांग पत्र सौंपा। अधिकारियों के आश्वासन पर 15 घंटे बाद मृतक किशोरी पूजा के शव का अंतिम संस्कार श्रृंगवेरपुर घाट पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कर दिया गया।

वालिका की मौत के मामले मे पंद्रह घंटे बाद हो सका शव का अन्तिम संस्कार

बाघराय:बाघराय के बेधनगोपालपुर गांव मे दीपावली के दिन रामचंद सरोज के घर पर चढकर कुवारे आदि लोगो ने मारपीट व फायरिंग की थी जिसमे इलाज के दौरान बुधवार की शाम पूजा 12वर्ष पुत्री रामचंद निवासी बेधनगौपालपुर की मौत हो गयी शव का पीयम होने के बाद जब गुरूवार की शाम शव घर आया तो चीख पुकार मच गयी परिजनो ने शव का अन्तिम संस्कार करने से मना कर दिया पंद्रह घंटे बाद थानाध्यक्ष श्रवणकुमार व अम्बेडकर समाज सुधार समिति के अध्यक्ष प्रमोदकुमार के आश्वासन पर परिजन शव के अन्तिम संस्कार के लिए श्रृगवेरपुर रवाना हो गये इधर परिजनो ने मुख्यमंत्री के नाम मांगपत्र थानाध्यक्ष को दिया जिसमे पचास लाखरूपये की आर्थिक सहायता व सुरक्षा और शस्त्र लाइशेन्स की मांग प्रमुख रही

News Express72
Author: News Express72

Leave a Comment

और पढ़ें
और पढ़ें