वेब स्टोरी

ई-पेपर

लॉग इन करें

दुर्घटना मे घायल व्यक्ति के लिए ‘देवदूत’ बने एसपी दीपक भूकर

दुर्घटना मे घायल व्यक्ति के लिए ‘देवदूत’ बने एसपी दीपक भूकर

👉पेश की मानवता की मिसाल,अपने स्कार्ट वाहन से भेजवाया अस्पताल

Newsexpress72

प्रतापगढ़।प्रतापगढ़ रोड पर हुए एक सड़क हादसे में उस समय मानवीय संवेदना की मिसाल देखने को मिली, जब पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने सड़क पर तड़पते घायल युवक को देखकर अपना काफिला रुकवा दिया। स्थिति की गंभीरता को समझते हुए उन्होंने बिना देर किए तत्काल मदद का निर्णय लिया।एम्बुलेंस के इंतजार के बजाय एसपी दीपक भूकर ने घायल युवक को अपनी सरकारी गाड़ी से स्वयं अस्पताल पहुंचाया और उसके इलाज की व्यवस्था कराई*। इस दौरान उन्होंने जिस संवेदनशीलता और तत्परता का परिचय दिया, उसकी पूरे जिले में सराहना हो रही है।घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक के साथ अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र लाल भी मौजूद रहे। दोनों अधिकारियों की सक्रिय भूमिका से घायल को समय पर चिकित्सा सहायता मिल सकी, जिससे उसकी जान बचने की उम्मीद बढ़ गई।एसपी दीपक भूकर की यह नेकदिली और त्वरित कार्रवाई न केवल पुलिस की जिम्मेदारी को दर्शाती है, बल्कि वर्दी के मानवीय चेहरे को भी सामने लाती है। यह घटना आमजन के बीच पुलिस के प्रति विश्वास को और मजबूत करने वाली साबित

News Express72
Author: News Express72

Leave a Comment

और पढ़ें
और पढ़ें